खत्म हो सकता है मास्क पर जुर्माना
नई दिल्ली | दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने पर लगने वाले 500 रुपये के जुर्माने को समाप्त कर सकता है। इसके साथ ही कोरोना के मामलों में लगातार हो रही कमी को देखते हुए अस्पतालों में तैनात कर्मचारियों और उपकरणों को भी चरणबद्ध तरीके से कम करने पर सहमति बनी है।उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में कोविड हालात की समीक्षा की गई।डीडीएमए ने अप्रैल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया था। मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया था। बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैठक में मास्क के उल्लंघन पर 500 रुपये के जुर्माने में ढील देने का फैसला किया गया।