अमेरिकी लोगों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ चार आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली | मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ कर काल सेंटर के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हकीकत नगर के सौरभ, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अरुण, जहांगीरपुरी के नीरज मेहरा और हैदराबाद के नारायणन के विष्णु वर्धन के रूप में हुई है। आरोपित माइक्रोसाफ्ट तकनीकी कार्यकारी के नाम पर तकनीकी सहायता प्रदान करने के बहाने अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी कर रहे थे। आरोपितों के पास से चार लैपटाप व छह मोबाइल बरामद किए गए हैं।
उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त ऊषा रंगनानी के अनुसार, मंगलवार को मुखर्जी नगर थाना पुलिस को इलाके में फर्जी काल सेंटर चलाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसएचओ किशोर कुमार की देखरेख में एक टीम बनाई गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली के हडसनलेन की दूसरी मंजिल पर एक फर्जी काल सेंटर चलाया जा रहा है। यह लोग माइक्रोसाफ्ट टेकस्पोर्ट टीम की पहचान का उपयोग कर तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे हैं। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।