दधेड़ु खुर्द में राशन न मिलने पर हंगामा
मुजफ्फरनगर के गांव दधेड़ु खुर्द में सरकारी राशन न मिलने पर लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप था कि अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा। आरोप लगाया कि राशन की दुकान अक्सर नहीं खुलती। खुलती है तो 2 घंटे में ही बंद कर दी जाती है। जिससे गरीब लोग राशन लेने से चूक जाते हैं। शिकायत पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह समस्या का समाधार कराएंगे।
चरथावल विकासखण्ड के ग्राम दधेडु खुर्द में दिन निकलते ही ममता के नाम आवंटित सरकारी सस्ते गल्ले पर राशन न मिलने से सैकंडो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। राशन न मिलने की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई। प्रधान हुसैन अहमद को राशन धारकों ने आपबीती बताते हुए बताया कि उन्हें अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं दिया जा रहा। राशन की दुकान 2 घंटे खोलने के बाद बंद कर दी जाती है। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि कार्ड पर एक यूनिट राशन डीलर खुद गबन कर देता है। आरोप है कि कार्ड धारक अपना एक यूनिट का राशन मांगता है तो उसको तरह तरह की धमकियां मिलती है। बताया जाता है कि ऊपर से ही राशन कम आ रहा है।