कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित : तमिलनाडु में 92.09% छात्र पास हुए

कक्षा 11 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित : तमिलनाडु में 92.09% छात्र पास हुए
तमिलनाडु राज्य बोर्ड की कक्षा 11 की सार्वजनिक परीक्षा के नतीजे शुक्रवार (16 मई, 2025) को घोषित किए गए, जिसमें 7.4 लाख छात्रों में से 92.09% छात्र पास हुए।
इस साल की टॉपर सूची में अरियालुर जिला रहा, जिसका पास प्रतिशत 97.76 रहा, वहीं इरोड 96.9% के साथ दूसरे और विरुधुनगर 96.23% के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इस साल 4 लाख से ज़्यादा लड़कियों और 3.3 लाख लड़कों ने परीक्षा दी, जबकि 11,025 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। छात्र अपना लॉगिन विवरण दर्ज करने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइटों - dge.tn.nic.in और tnresults.nic.in पर उपलब्ध है।
ऐसे करें चेक:
1: आधिकारिक वेबसाइट - dge.tn.gov.in या tnresults.nic.in पर जाएं।
2: होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
3: अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे नाम, जन्म तिथि और पंजीकरण संख्या या रोल नंबर।
4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।