नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में शराब की दुकानें खोलने को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जा रही है।इस महीने के अंत तक 100 नई दुकान खोलने का लक्ष्य रखा गया है। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली के 272 वार्ड में शराब की 849 दुकानें खोली जानी हैं, जिनमें से अभी तक 547 दुकानें ही खुल पाई हैं। इस हिसाब से अभी 300 से अधिक दुकानें खोली जानी हैं। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ माह में सभी दुकानें खोल लिए जाने का अनुमान है। नई नीति में दिल्ली को 32 जोन में बांटा गया है, जिसमें एक जोन एयरपोर्ट क्षेत्र के लिए रखा गया है और शेष 31 जो दिल्ली के बाकी हिस्सों में वार्ड की संख्या और आबादी के हिसाब से बनाए गए हैं। सात से आठ वार्ड का एक जोन बनाया गया है।

हर वार्ड में तीन से चार तक दुकानें खोली जानी हैं, हर जोन में 21 से 25 दुकानें खोली जानी हैं। हालांकि अभी काफी ऐसे वार्ड हैं, जिनमें 10 से 15 ही शराब की दुकानें ही खुल पाई हैं। राजधानी दिल्ली में बीते 20 दिनों के अंदर 40 से अधिक नई शराब की दुकानें खुली हैं, लेकिन उसके बाद भी काफी दुकानें विवाद में फंसी हैं। कुछ दुकानों का लाइसेंस हो चुका है, लेकिन वो विवाद के चलते खुल नहीं पा रही हैं या फिर लाइसेंस जारी होने के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर एमसीडी व अन्य निकाय की तरफ से सील कर दी गईं।