देश की राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि दिल्ली में अब तक की गई तुष्टिकरण की राजनीति पर लक्ष्मण रेखा खींची जाएगी और यहां राम राज्य की स्थापना की जाएगी, जिससे सभी की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी.

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार लोगों की कल्पना के अनुरूप राम राज्य की अवधारणा को साकार करेगी. मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जो तुष्टिकरण की राजनीति हो रही थी उस पर एक लक्ष्मण रेखा खींची जाएगी और अब संतुष्टिकरण की राजनीति होगी.

अब राम राज्य आएगा और हर बच्चा मुस्कुराएगा
उन्होंने कहा कि दिल्ली को वे सभी अधिकार दिए जाएंगे जिनकी वह हकदार है. रेखा गुप्ता ने कहा कि अब राम राज्य आएगा और हर बच्चा मुस्कुराएगा. हर युवा को नयी दिशा मिलेगी और हर महिला समृद्ध होगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी एक महत्वपूर्ण अवसर है. पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों लोगों की इच्छा पूरी की.

अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा
सीएम रेखा गुप्ता ने कहाकि 10 साल में जहां-जहां कमी रही, उसका जवाब तो अरविंद केजरीवाल को देना ही होगा. शीशमहल पर सीएम ने कहा कि जनता का पैसा जो लगा है, हमारी कोशिश है कि उसका बेस्ट उपयोग किया जाए. शीश महल खोले जाने के सवाल पर सीएम रेखा ने कहा कि हम अभी इसे देख रहे हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल किया जाए. सीएम ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वो हमारे संकल्प पत्र को लगातार पढ़ते हैं.

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि आज मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि पिछले 10 साल में जितने वादे किए थे, उसमें से कुछ पूरे हो पाएं? दिल्ली की जनता पूछ रही है कि वाई-फाई आ जाएगा क्या? 2018 से पहले प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांटे थे, क्या वो मिल गए? लोगों को क्या मकान देने का वादा किया था क्या लोगों को मकान दिए? यमुना साफ करने का वादा किया था क्या यमुना साफ हो पाई? क्या कूड़े के पहाड़ हटा पाए?