नई दिल्ली । पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों को वायु प्रदूषण से बड़ी रात मिली है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से नीचे रहा। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 273 है, जो खराब श्रेणी में आता है। शुक्रवार सुबह से चल रही हवा और बारिश के चलते इसमें और कमी आने के आसार हैं। सभवतया

बुधवार को देर रात तक होती रही बारिश से बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता में खासा सुधार देखने को मिला। बहुत खराब श्रेणी से यह कहीं खराब और कहीं मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। सफर इंडिया का कहना है कि अगले दो तीन प्रदूषण से राहत बरकरार रहेगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इडेक्स 258 रहा। बुधवार को यह 397 था। यानी 24 घंटों के भीतर इसमें 139 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।