प्रयागराज।   रेलवे सुरक्षा बल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सुबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में विगत 6 दिसंबर 2021 से प्रशिक्षणरत नियम-72 के तहत चयनित हुए 70 सहायक उपनिरीक्षकों के 56 दिन के कोर्स के समापन उपरान्त समारोह के अवसर पर रविंद्र वर्मा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज एवं अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित हुए। महानिरीक्षक द्वारा नये सहायक उपनिरीक्षकों को ओरिएन्टेशन कोर्स सफलता पूर्वक पूरा करने पर शुभकामनाएं एवं अग्रिम उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी। सभी नवनियुक्त अधिकारियों को रेलयात्री, यात्री परिसर व रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के दायित्व के बेहतर निर्वहन हेतु, बुजुर्गो, महिलाओ व बच्चों के साथ सौहार्द पूर्वक व मित्रवत व्यवहार करने, उनकी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु, नयी टैक्निोलाॅजी का प्रयोग कर अपराधियों पर निगरानी करन, अपने अधिकारियों एवं रेल यात्रियों की आशा व अपेक्षाओं पर खरा उतरने हेतु निर्देशित किया। अच्छे कार्याे से रेलवे सुरक्षा बल का नाम गौरवान्वित करने की अपेक्षा की। समारोह के दौरान  आरएसपी सिंह, मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, आलोक कुमार, मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब/झाॅसी मण्डल,  आरके सिंह, सुरक्षा आयुक्त सह प्रधानाचार्य, रेसुब क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र व बल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।