गोरखपुर । छठे चरण के चुनाव के लिए  नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही पूर्वांचल से लखनऊ की राह आसान करने के लिए भाजपा के दिग्गज 12 फरवरी से गोरखपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर डेरा डालेंगे। गोरखपुर क्षेत्र की हर विधानसभा सीट को पार्टी के दिग्गज नेता मथेंगे, जिसे लेकर भाजपा ने कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में जुटी है। बड़े नेताओं को उन सीटों पर खासतौर पर भेजा जाएगा जहां कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी कड़ी में सहजनवा विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा की तिथि भी तय की जा रही है। विधानसभा चुनाव के पांचवें, छठें और सातवें चरण में पूर्वांचल की सीटों पर मतदान होना है। इनमें कई जगहों पर भाजपा की स्थिति मजबूत मानी जाती है तो कई जगहों पर विरोधी दल गठबंधन के साथ तगड़ी चुनौती दे रहे हैं। पार्टी रणनीति के मुताबिक जैसे-जैसे चरणवार चुनाव सम्पन्न होते जाएंगे ठीक वैसे-वैसे पार्टी नेताओं को बाकी बचे क्षेत्रों में भेजा जाएगा। अब चुनाव को लेकर भाजपा ने हर सीटों पर फीडबैक लेकर रणनीति बनानी शुरू की है। नामांकन खत्म होने के बाद पार्टी के दिग्गज नेता पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे तो वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ ही छठें चरण के लिए पार्टी के अन्य स्टार प्रचारक भी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए शहर से लेकर देहातों तक पहुंचेंगे। किस नेता को कौन सी विधानसभा सीट पर भेजा जाना है इसको लेकर विधानसभा स्तर पर सुझाव भी लिया जा रहा है। पार्टी नेताओं का कार्यक्रम शीघ्र तय हो जाएगा। पूर्वांचल की 165 सीटों को अपने पक्ष में करने के लिए विरोधी दल भी पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इन सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भाजपा बीते दिनों जन विश्वास यात्रा भी निकाल चुकी है। उधर गोरखपुर क्षेत्र में 62 विधानसभा सीटें हैं। पार्टी ने इस बार 55 प्लस का लक्ष्य तय किया हैं। पार्टी के दिग्गज नेता केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर लोगों तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा के वादे की जानकारी भी उन्हें देंगे।