दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। जिसकी तस्वीरे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मुझे ‘दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह दिल्ली का अपनी तरह का पहला विश्वविद्यालय है जिसका उद्देश्य अच्छी तरह से प्रशिक्षित और उच्च योग्य शिक्षकों को तैयार करना है। “पश्चिमी दिल्ली के बक्करवाला गांव में नया ‘शिक्षक विश्वविद्यालय’ स्थापित किया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के छात्र अपने पाठ्यक्रमों की अवधि के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ सहयोग करेंगे और शोध पर ध्यान देने के साथ अनुभव प्राप्त करेंगे। चार मंजिला मुख्य विश्वविद्यालय ब्लॉक को दो भागों में बांटा गया है- पहला प्रशासनिक तल और दूसरा शिक्षा तल। भूतल पर एक प्रशासनिक कार्यालय होगा, जबकि कक्षाएं पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर होंगी। इसमें, कई सुविधाएं भी दी जाएगी।दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रजोकरी के राजकीय कन्या विद्यालय से राजधानी के 240 सरकारी स्कूलों में करीब 12,430 नए स्मार्ट क्लासरूम का उद्धाटन किया। इस दौरान डिप्टी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे।