पानी-पानी हुआ जनजीवन: कुलांस नदी ने तोड़ी हदें, गांवों में घुसा सैलाब
सीहोर : सीहोर जिले में मंगलवार सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। भारी वर्षा के चलते जिले की प्रमुख कुलांस नदी खतरे के निशान से एक फीट ऊपर बह रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।
रामाखेड़ी गांव पर मंडरा रहा खतरा, खेतों में भर गया पानी
कुलांस नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते सबसे नजदीकी गांव रामाखेड़ी तक पानी पहुंच चुका है। खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें प्रभावित हो रही हैं और गांव में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यह वही नदी है जो राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के जलस्तर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
24 घंटे में हो सकती है 8 इंच तक बारिश
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में 4 से 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश के कारण छोटे नदी-नाले भी उफान पर हैं और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही दो इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मौसम वैज्ञानिक एसएस तोमर के अनुसार, अगले 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
स्कूलों में अवकाश, विद्यार्थियों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश
तेज बारिश के चलते कलेक्टर बालागुरु के. ने 29 और 30 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई स्कूलों, आंगनवाड़ी और प्ले स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जो विद्यालय मंगलवार को खुल भी गए थे, उन्हें विद्यार्थियों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक हुई बारिश के आंकड़े
जिले में इस मानसून में अब तक कुल 625.2 मिमी (25 इंच) बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। मंगलवार सुबह तक के वर्षा आंकड़ों के अनुसार, बुधनी में 42 मिमी, रेहटी में 39 मिमी, श्यामपुर में 33 मिमी, भैरूंदा में 18 मिमी, इछावर में 17 मिमी, सीहोर में 14 मिमी, जावर में 5 मिमी और आष्टा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मानसून की शुरुआत से अब तक सबसे अधिक वर्षा बुधनी (856.0 मिमी) में दर्ज की गई है, इसके बाद रेहटी (814.8 मिमी), भैरूंदा (582.0 मिमी), श्यामपुर (574.1 मिमी) और इछावर (528.3 मिमी) में भी अच्छी बारिश हुई है।
‘जलमग्न रास्तों से न गुजरें’
कलेक्टर बालागुरु के. ने नागरिकों से अपील की है कि जलमग्न पुल-पुलियों और सड़कों से न गुजरें। केवल सुरक्षित और वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है और आपदा प्रबंधन की टीमें सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।