नई दिल्ली । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के तहत अब तक पात्र किसानों को 15वीं किस्त दी जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने बीते 15 नवंबर, 2023 को सभी पात्र किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त की रकम जारी की थी। मालूम हो कि पीएम मोदी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए थे। अब किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त को लेकर ताजा अपडेट आया है। इसके तहत लाभार्थियों को योजना का लाभ पाने के लिए पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा। ऐसा न करने पर किसान लाभ से वंचित रह सकते हैं। पीएम किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है, जो हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दिया जाता है। पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार पंजीकृत किसानों के लिए ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित  के लिए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।