खेसारी लाल यादव ने दिल्ली सीएम के लिए मनोज तिवारी का नाम किया प्रस्तावित
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ चुके हैं. यहां 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हो रही है. इससे पहले ही सीएम फेस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कई नेता अपने बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं तो कई अंदरखाने से माहौल बनाने में लगे हुए हैं. पूर्वांचल से किसी नेता को सीएम बनाने पर विचार होता है. तो उसमें मनोज तिवारी का नाम सबसे आगे है. इस बीच भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी उनके समर्थन में एक बयान दिया है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना लाजमी है.
मुख्यमंत्री बनाने की उठी मांग
बिहार में भी मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है. दरभंगा पहुंचे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने रविवार को कहा कि अगर मनोज तिवारी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाता है, तो इससे बेहतर और क्या होगा. उन्होंने कहा कि अगर मनोज तिवारी मुख्यमंत्री बनते हैं, तो यह यूपी बिहार के लिए ख़ुशी की बात होगी.
हम कलाकार भी मुख्यमंत्री बन सकते-खेसारी
खेसारी यादव ने कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रदेश का हमारी भाषा का एक गायक हम लोगों के बीच रहने वाले मनोज तिवारी दिल्ली के सीएम होंगे. हमारे मनोज भैया ने ऐसा रास्ता बनाया है कि हम कलाकार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. यह मार्ग प्रशस्त हो गया है. पूरे कलाकार जाति में खुशी की बात होगी. उनको यदि मौका मिलता है, तो हम पूर्वांचल बिहारियों के लिए इससे बड़ा अवसर नहीं होगा.
जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के साथ ये 5 दावेदार
दिल्ली चुनाव में जीत के बाद अब यह सवाल अहम हो गया है कि BJP का सीएम चेहरा कौन हो सकता है? दिल्ली BJP प्रमुख सचदेवा से जब शनिवार को सीएम चेहरे के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा. BJP में सीएम पद के कई दावेदार हैं. पार्टी भी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास करेगी. संतुलन साधने के लिए कई राज्यों में डिप्टी सीएम भी बनाए हैं. क्या दिल्ली में भी भाजपा ऐसा करेगी? यह सवाल भी उठने लगा है. इस समय सीएम फेस के 5 दावेदार माने जा रहे हैं. जिनमें प्रवेश वर्मा,सतीश उपाध्याय,आशीष सूद,जितेंद्र महाजन,विजेंद्र गुप्ता के नाम शामिल हैं. इन नामों के अलावा भी अंदरखाने के कई नामों पर चर्चा हो रही है.