इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी और BJP साथ, कांग्रेस ने वार्ड कमेटी चुनाव से किया किनारा
दिल्ली नगर निगम के वार्ड कमेटी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने गठबंधन देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने 10 जोन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी उतारा है, लेकिन इनमें से 2 जोन में सिर्फ उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा उमीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इन दो जोनों में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.
इन दोनों में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के पास पूरा बहुमत भी नहीं है. इसके बावजूद उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. इससे साफ है कि इस चुनाव में भाजपा और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी एक दूसरे को समर्थन करने जा रहे हैं. इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के मुकेश गोयल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी की तरफ से रोहिणी जोन और वेस्ट जोन में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. रोहणी जोन में अध्यक्ष पद के लिए सुमन अनिल राणा और वेस्ट जोन में अध्यक्ष पद के लिए अशोक पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है.
मेयर ने कही ये बात
मुकेश गोयल ने कहा कि उनके पास बहुमत है और उनके दोनों उम्मीदवारों की जीत होगी. भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जो भी समर्थन करना चाहे वह समर्थन दे सकता हैं. वहीं इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी को समर्थन देने को लेकर मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि राजनीति में कई बार समर्थन देना और लेना भी पड़ता है यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए भाजपा ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के लिए 2 जोन में अध्यक्ष पद छोड़कर उनके उम्मीदवार को समर्थन दिया है. जबकि इन दो जोन में भाजपा के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी का समर्थन मिल रहा है.
कांग्रेस ने बनाई दूरी
भाजपा और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के गठजोड़ को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि सबको पता था कि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी भाजपा द्वारा समर्थित है. अब तक उनकी चर्चा सिर्फ राजनीतिक हलकों में थी, लेकिन अब यह खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने देख लिया है कि किस तरह भाजपा ने राजनीति को बढ़ावा देते हुए आम आदमी पार्टी के 16 पार्षदों को लालच, दबाव में ले जाकर नई पार्टी बनवाई और आज उनके समर्थन से चुनाव लड़ रही है. वहीं इस चुनाव से कांग्रेस ने दूरी बना ली है. कांग्रेस की तरफ से किसी भी जोन में प्रत्याशी नहीं उतारा गया हैं.