दो साल से जमीन पर अवैध कब्जाः राम उजागिर ने किया न्याय की मांग
बस्ती । पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के महुडर निवासी राम उजागिर ने उच्चाधिकारियों से अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग किया है। राम उजागिर ने भेजे पत्र में कहा है कि उसकी जमीन पर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने जबरिया दो वर्ष पूर्व कब्जा दिला दिया और उसका परिवार तभी से परेशान है। उच्चाधिकारियों के अनेक आदेशों केे बावजूद पुरानी बस्ती पुलिस अवैध कब्जे को हटाने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। अब उसके परिवार के समक्ष जीविका का संकट पैदा हो गया है। राम उजागिर के अनुसार उसके 183 एअर उसकी भूमिधरी की जमीन है जिस पर खेती कर उसका परिवार जीविकोपार्जन करता था। उसकी जमीन पर पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा जबरिया श्रीमती कुमारी को कब्जा दिला दिया गया जो पूरी तरह से अवैध है। मांग किया है कि उसे उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया जाय।
इसी कड़ी में शोषित समाज दल के पूर्व जिला मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बाल कृष्ण चौधरी ने चेतावनी दिया है कि यदि राम उजागिर को न्याय न मिला तो पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।