भारतीय रिजर्व बैंक पॉलिसी के असर पर वित्त मंत्री और गवर्नर करेंगे चर्चा
वित्त मंत्री: निर्मला सीतारमण की आज रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ बैठक चल रही है. वित्त मंत्री इस दौरान रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को संबोधित भी करेंगी. वित्त मंत्री की ये मुलाकात बजट के बाद होने वाली मुलाकात है जिसमें बजट प्रस्तावों उनपर असर को लेकर चर्चा की जा रही है. इसी हफ्ते रिजर्व बैंक की पॉलिसी समीक्षा भी हुई है. बैठक में पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की जाएगी. मीटिंग में मॉनिटरी पॉलिसी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन पर होने वाले असर पर चर्चा होगी. वित्त मंत्री इस कदमों पर बात कर सकती हैं जिससे ग्रोथ को गति दी जाए. वित्त मंत्री कर्ज बांटने की रफ्तार और लिक्विडिटी से जुड़ी चिताओं पर भी चर्चा कर सकती हैं|
इस हफ्ते अर्थव्यवस्था को गति देने और मांग को बढ़ाने के लिए 2 बड़े एलान किए गए हैं. पहली फरवरी को बजट पेश हुआ है और वहीं 7 फरवरी को रिजर्व बैंक ने पॉलिसी समीक्षा का एलान किया है. दोनों ही कदमों में आम लोगों की राहत मिली है. बजट में वित्त मंत्री ने लोगों को टैक्स में राहत दी और 12 लाख तक के टैक्स में छूट प्रदान की है. वहीं रिजर्व बैंक ने शुक्रवार से दरों में कटौती का सिलसिला शुरू कर दिया है और दरों में चौथाई फीसदी की कमी की है. संभावना है कि आज की बैठक में इन फैसलों के असर पर चर्चा हो और साथ ही अर्थव्यवस्था को गति देने के अन्य उपायों पर भी विचार किया जा सकता है|