गाजियाबाद में फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार: इंस्टाग्राम पर वर्दी में फोटो डाल कर करता था ठगी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस की वर्दी पहन कर इंस्टाग्राम पर फोटो डालने और लोगों के साथ ठगी करने वाले आरोपी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने क्षेत्र और सोशल मीडिया पर खुद को पुलिस वाला बताता था और लोगों को डराया-धमकाया करता था. आरोपी ने पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा रखे थे. कई महीनों तक फर्जी पुलिस वाला बनाकर आरोपी ने ठगी की. मामला गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र का है.
दरअसल, दिल्ली की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी की संदीप कुमार नामक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उससे शादी की. सच्चाई पता लगने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की. आसपास के लोग भी पति को पुलिस वाला समझते हैं. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सर्विलांस-लोकल इनपुट की मदद से संदीप कुमार को गिरफ्तार किया.
आरोपी पुलिस की वर्दी में फोटो खिंचवाकर इंस्टाग्राम पर डालता था और महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था. उसने कई बार महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी भी की थी. महिलाओं से ठगी करने के मामले में नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. वह दो दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया था. जब सच्चाई के बारे में पता चला तो वह अपनी पत्नी को छोड़कर भाग गया.
थाना नंदग्राम पुलिस ने संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. संदीप कुमार मूल रूप से मेरठ के दरौला थाना क्षेत्र के बहादुरगढ़ का निवासी है. गाजियाबाद स्टेट हिंडन मेट्रो स्टेशन के पास से संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है. संदीप कुमार के कब्जे से पुलिस ने पुलिस की वर्दी, पुलिस आईडी कार्ड और दो पुलिस नेम प्लेट बरामद की है जिन पर फर्जी पीएनओ नंबर भी अंकित है. अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. - पूनम मिश्रा, एसीपी नंदग्राम