देश की राजधानी दिल्ली में शहादरा जिले के थाना विवेक विहार इलाके में बीते शुक्रवार को एक ई रिक्शा चालक ने दो मासूम बच्चियों को अगवा होने से बचा लिया। वहीं, बच्चियों के अगवा किए जाने की भनक मिलते ही ई-रिक्क्षा चालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चियों को सकुशल बरामद कर आरोपी संजय (40) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह बच्चियों को अगवा कर उनसे भीख मंगवाने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने ई रिक्शा चालक ब्रह्मदत्त राजपूत को सम्मानित भी किया है।

ई- रिक्शा चालक ब्रह्मदत्त राजपूत ने बताया कि एक युवक ने विवेक विहार स्थित बालाजी मंदिर से दो बच्चियों (जिनकी उम्र महज 4 व 7 साल हैं) उनको ई-रिक्शा में बैठाया। इसके बाद वह बच्चियों को सीमापुरी के पास चिंतामणि चौक पर लेकर गया। इस दौरान शक होने पर ब्रह्मदत्त ने युवक से बच्चियों के बारे में पूछा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया है। सूचना पर चिंतामणि चौक के पास मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया। वहीं,पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ के मुताबिक आरोपी बिहार के छपरा जिले के माझी थाना क्षेत्र के गांव परिहार का रहने वाला है। वहीं, बच्चियों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है। ऐसे में ई-रिक्शा चालक ब्रह्मदत्त राजपूत ने बताया कि वह शुक्रवार को विवेक विहार स्थित बालाजी मंदिर के पास से गुजर रहे थे। तभी आरोपी संजय ने उन्हें रोका और वह दो बच्चियों के साथ सीमापुरी के पास चिंतामणि चौक तक जाने के लिए उनके ई-रिक्शा में सवार हो गया। क्योंकि आरोपी की हरकतें सामान्य नहीं थीं।