नोएडा । औद्योगिक नगरी में सोमवार सुबह शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन आंधी संग ओलावृष्टि से ग्रामीण क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से जाम, जलभराव और बिजली की समस्या रही। सुबह व्यस्त समय में डीएनडी, कालिंदी कुंज और चिल्ला बार्डर पर जाम लगा।नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।सोमवार सुबह साढ़े चार बजे से शहर में तेज आंधी चलना शुरू हो गई थी। जिसने एक घंटे तक परेशानी हुई। साढ़े पांच बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो नौ बजे तक जारी रहा। बारिश के बाद तेज हवाएं चली और आसमान में बादल बादल छाए। इससे दोपहर एक बजे तक मौसम सुहावना रहा। घरों से बाहर निकले लोगों ने राहत महसूस की।