हाथरस । श्री दाऊजी महाराज के 113 वां लक्खी मेला के पंडाल में 18 सितंबर 2024 को छात्र छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के लगभग 45 विद्यालयों के 970 छात्र छात्राओं का नाम रजिस्टर हो चुका है डीआईओएस द्वारा अभी विद्यालयों के नाम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पिछले वर्ष सम्मानित छात्र - छात्राओं की संख्या 1460 थी। इस वर्ष इ न बच्चों की संख्या 1600 की हो सकती है। बच्चों के तीन वर्ग हैं। जनपद के 28 टॉपर्स को प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं दुपट्टा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ 90% और 80% अंक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रतीक चिन्ह, सर्टिफिकेट, मेडल के साथ दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान दिया जाएगा । कार्यक्रम के दीप प्रज्वलनकर्ता  गोविन्द भाई साहब विभाग प्रचारक रवि जिला प्रचारक, दुर्गेश अपैक्स ग्रुप, मुख्य अतिथि प्रज्ञा वार्ष्णेय सासनी, दीप्ती वार्ष्णेय अपैक्स, अंकुर मित्तल अलीगढ, विशिष्ट अतिथि  अभिमन्यु भारद्वाज , रिचा खांडेवाल , प्रीति शर्मा  ये सभी कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, सहसंयोजक आकाश ठाकुर के साथ पारस वार्ष्णेय, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, अभिमेश गुप्ता, राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, मदन गोपाल वार्ष्णेय के साथ प्रेस वार्ता में अपनी बात कही।