दिल्ली में शीतलहर की दस्तक, जानें क्या होगा मौसम का हाल?
दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से एक बार फिर से ठंड बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली-NCR के इलाकों में बीते कुछ कुछ दिन से मौसम साफ रहा है. हालांकि सुबह की धूप ने लोगों को ठंड से राहत दी है, लेकिन शाम होते ही ठंड का असर फिर से महसूस होने लगता है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 से 26'C और न्यूनतम तापमान 8 से 10'C रहने की उम्मीद है. वहीं सुबह और रात के वक्त कोहरे से साथ शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है. विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 5 जनवरी को अधिकतम तापमान 23.7'C और न्यूनतम तापमान 11'C दर्ज किया गया.
दर्ज की जा सकती है गिरावट
NCR में भी मौसम में तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3'C तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग के अनुसार, 6 फरवरी से हल्की बूंदा बांदी के बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सुबह और शाम में ठंड का असर दिख रहा है. हालांकि दिन में निकल रही धूप की वजह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है.
तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने NCR और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी की वजह से राज्य के कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, 6 फरवरी और 7 फरवरी को राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.