नई दिल्ली । पिछले एक सप्ताह के दौरान पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सुबह और शाम हल्की ठंड के बीच दिन में तेज धूप हो रही है, जिसने गर्मी में थोड़ा इजाफा भी कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आने वाले दोनों न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। होली के आसपास ठीक-ठाक गर्मी महसूस होने लगेगी। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार ही शनिवार सुबह से आकाश साफ है, हालांकि दिन में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इससे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हल्की धूल का सामना करना पड़ सकता है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान में गिरावट की वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में पड़ रहा इसका असर है।वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान मुताबिक, रविवार के साथ सोमवार को आकाश में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे  पहले राजधानी में शुक्रवार को भी आकाश साफ रहा और दिन में धूप खिली रही लेकिन मध्यम गति से हवा चलने के कारण अधिकतम तापमान में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसलिए मौसम खुशनुमा रहा। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।