नई दिल्ली | बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना स्थित औचंदी गांव में बुधवार सुबह एक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। यहां मैरिज फार्म हाउस पर पेड़ों की छटाई के लिए आए तीन मजदूर 11 हजार वोल्ट हाइटेंशन की चपेट में आ गए।तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त किठौर, मेरठ यूपी निवासी फैजान,सुहैल और जुबैर के रूप में हुई है।पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।इनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। बृहस्पतिवार को उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बवाना थाना पुलिस ने फिलहाल हादसे के लिए लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे बवाना थाना पुलिस को माया महल, मैरिज फार्म हाउस में तीन लोगों की करंट से मौत की सूचना मिली। पुलिस तुरंत औचंदी स्थित फार्म हाउस पर पहुंची। अंदर घुसते ही फार्म हाउस के बाई ओर तीनों मजदूरों के शव बुरी तरह झुलसी हुई हालत में पड़े मिले।