हर व्यक्ति सोते समय कुछ ना कुछ सपना अवश्य देखता है और स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमें भूत, भविष्य और वर्तमान के घटनाओं की ओर संकेत करता है. हर सपना का महत्व और संकेत भी अलग-अलग होता है. कई जातक घर पैसा, गाड़ी, इत्यादि का सपना देखता है, तो कई जातक पशु पक्षियों के भी सपने देखते हैं. कुछ पशु पक्षियों के सपने बेहद शुभ होते हैं, तो कुछ पशु-पक्षियों के सपने अशुभ घटनाओं की ओर इशारा करता है. वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार एक ऐसा पशु है, जिसका सपना अगर जातक देखे, तो उसे करोड़पति बनने में देर नहीं लगती है. सफलता के रास्ते अपने आप बनने लगते हैं. कौन सा है, वह पशु और क्या कुछ खास प्रभाव पड़ता है, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कुछ ऐसे पशु पक्षी हैं, जिनको सपने में देखना बेहद शुभ माना जाता है. उसी में से एक है हाथी. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर जातक सपने में हाथी देख ले, तो भाग्य चमक जाता है. जातक की किस्मत खुल जाती है. क्योंकि सपने में हाथी आना यानी कुंडली में गजकेसरी योग का बनने वाला है और गजकेसरी योग जातक की किस्मत बदल देती है. रातों-रात करोड़पति बन सकता है.

क्या कुछ पड़ता है प्रभाव?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर सपने में हाथी देखना और उसमें से भी हाथी पर सवार अगर जातक हो तो जातक का भाग्य बदल जाता है. जातक को यश, सम्मान, मान, प्रतिष्ठा, वैभव मिलते देर नहीं लगती है. करियर में लगातार तरक्की मिलती है. अगर विवाह में समस्या आ रही है, तो वह भी समाप्त हो जाएगी.हालांकि की हाथी का सपना देखने के बाद महालक्ष्मी मंदिर में जाकर हाथी की प्रतिमा अर्पण करनी चाहिए.