सुशासन तिहार के लिए सीएम विष्णु देव साय का दौरा शुरू, हेलीकॉप्टर से पहुंचे अधिकारी दल सहित

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए सुशासन तिहार दौरे के लिए रवाना हुए। दौरे पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम भी मौजूद हैं। सुशासन तिहार के लिए यह दौरा राज्य में सुशासन और प्रशासनिक पारदर्शिता को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें विभिन्न जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और जनभागीदारी का मूल्यांकन किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सुशासन तिहार के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ ही स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत भी करेंगे। राज्य सरकार की यह पहल शासन व्यवस्था को और अधिक जवाबदेह और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।