आगामी 19 जुलाई को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ 36 5जी
नई दिल्ली । दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 36 5जी को 19 जुलाई को पेश किया जाएगा। कंपनी के टीजर में इसे ‘फलेक्स हाई-फाई’ स्मार्टफोन बताया गया है। सैमसंग ने कन्फर्म किया है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा, जबकि इसका रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल डिजाइन में होगा जो काफी हद तक गैलेक्सी एम36 5जी जैसा होगा।
इसके अलावा फोन में एडिट सजेशन्स, इमेज क्लिपर और ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे फोटो एडिटिंग और कस्टमाइजेशन पहले से बेहतर होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी एम36 5जी में एक्सीनोस 1380 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है और इसमें 6जीबी रैम दी जा सकती है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का स्क्रीन मिलेगा जिसका रेजॉलूशन 1080 गुणा 2340 पिक्सल होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 बेस्ड वनयूआई 7 इंटरफेस पर काम कर सकता है। डिजाइन के मामले में भी यह खास होगा, जिसमें वीगन लेदर फिनिश मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
गौरतलब है कि पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एफ34 5जी में 6.46 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया था जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। उसमें एक्सीनोस 1280 प्रोसेसर, 8जीबी तक रैम, 128जीबी स्टोरेज और 6000एमएएच की बैटरी मिलती थी। फोटोग्राफी के लिए 50एमपी मेन और 13एमपी फ्रंट कैमरा था। गैलेक्सी एफ36 5जी, अपने अपग्रेडेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में मुकाबले को और दिलचस्प बनाएगा।