दिल्ली: MCD ने जगह-जगह अवैध बनी C&D वेस्ट साइटों को खत्म करने की जो मुहिम शुरू की थी, वह दम तोड़ती नजर आ रही है। हालत यह है कि भारी मात्रा में कंस्ट्रक्शन साइटों से निकलने वाले मलबे और मिट्टी आदि को C&D कलेक्शन पॉइंटों पर डालने की जगह सड़कों पर डाला जा रहा है। जिस तरह से ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर खुलेआम सड़कों पर मलबा आदि डाल रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें किसी का कोई डर नहीं है। MCD ने कॉलोनियों में चलने वाले कंस्ट्रक्शन से निकलने वाले C&D वेस्ट के लिए सभी 12 जोन में 104 C&D वेस्ट साइट बनाई है। MCD दावा है कि इनमें से 45 साइटों की टीनशेड से बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

जिस कंस्ट्रक्शन साइट से एक महीने में 20 टन तक मलबा निकलता है उस मलबे को MCD की साइटों पर डाला जा सकता है, लेकिन जिस साइट पर महीने में 300 टन या उससे अधिक मलबा निकलता है। उन्हें यह मलबा सीधे रानीखेडा, बुराड़ी, शास्त्री पार्क और बक्करवाला स्थित C&D वेस्ट प्लांटों पर खुद पहुंचाना होगा।

शाहदरा साउथ जोन के तहत आने वाले कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर से लेकर हसनपुर डिपो के सामने बने फुट ओवर ब्रिज के बीच ही तीन जगहों पर अवैध रूप से C&D वेस्ट मेन रोड पर डाला जा रहा है। विकास मार्ग विस्तार पर ड्रेन नंबर एक की पुलिया के पास भारी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ है। जहां कड़कड़ी मोड़ पर बना फ्लाईओवर खत्म होता है, वहां रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर ही बीच सड़क पर मलबा डाला जा रहा है। इससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा ट्रैफिक के लिए बंद हो गया।